#Jalandhar #OneCroreStolen #Cctv
जालंधर के गढ़ा रोड पर स्थित रमन ज्वेलर्स की दुकान पर चोरों ने सेंधमारी कर लगभग एक करोड़ रुपये से अधिक की ज्वेलरी पर हाथ साफ कर दिया। दुकानदार नीरज के मुताबिक चोर दुकान से 1.5 किलो सोना व 20 किलो चांदी ले गए हैं।इस चोरी की एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है, जिसमें चार लोग थैले पकड़े वहां से निकलते दिखाई दे रहे हैं। दुकानदार के मुताबिक ये वही चोर हैं जो दुकान के पीछे वाले प्लॉट में रहते थे। उन्होंने रेकी कर वारदात को अंजाम दिया है।